चेहल्लुम का जुलूस आज निकाला जायेगा
रांची : राजधानी में मंगलवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जुलूस दिन के 10 बजे अनवर टावर विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकल कर अंजुमन प्लाजा रोड, टैक्सी स्टैंड, काली मंदिर रोड, चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक होकर कर्बला पहुंच कर संपन्न होगा. उधर, सोमवार […]
रांची : राजधानी में मंगलवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जुलूस दिन के 10 बजे अनवर टावर विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकल कर अंजुमन प्लाजा रोड, टैक्सी स्टैंड, काली मंदिर रोड, चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक होकर कर्बला पहुंच कर संपन्न होगा.
उधर, सोमवार को चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर स्वर्गीय सैयद अजहर हुसैन के पुत्र सैयद मेहदी इमाम जफरुल हुसैन के दौलत कदह पर शोहदा ए कर्बला के चेहल्लुम का आयोजन किया गया.
मजलिस को मुंबई से आये हुए मौलाना सैयद नसीरूल हसन रिजवी ने संबोधित करते हुए कहा कि कुरआन में अल्लाह ने एलान किया है कि हर मुसलमान पर वाजिब है कि वह पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ल की सीरत पर अमल करें. इस अवसर पर सैयद जफरुल हुसैन, सैयद मेंहदी इमाम, सैयद मोहम्मद इमाम, खैरात इमाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.