रांची़ : सीसीएल क्लर्क के पॉकेट काट निकाल लिये 10 हजार रुपये
रांची़ : राजभवन के समीप रसोइया महासंघ के धरना के समय भीड़ का फायदा उठा कर पॉकेटमारों ने बचरा सीसीएल के क्लर्क रामकृष्ण राम की जेब से 10 हजार रुपये उड़ा लिये. जेबकतरों ने पैंट के पैकेट को ब्लेड से काट कर घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार दिन के डेढ़ बजे की है़ इस […]
रांची़ : राजभवन के समीप रसोइया महासंघ के धरना के समय भीड़ का फायदा उठा कर पॉकेटमारों ने बचरा सीसीएल के क्लर्क रामकृष्ण राम की जेब से 10 हजार रुपये उड़ा लिये. जेबकतरों ने पैंट के पैकेट को ब्लेड से काट कर घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार दिन के डेढ़ बजे की है़
इस संबंध में चतरा के बेती निवासी रामकृष्ण राम ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ रामकृष्ण ने बताया कि वे मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपये निकाले थे. इटकी रोड स्थित जसलोक हॉस्पिटल में उनका संबंधी भर्ती है. इलाज के लिए उसे रुपये देनेवाले थे़ वे अपने पुत्र के साथ रसोइया महासंघ के धरना स्थल पर एक परिचित से मिलने गये थे़ उसी दौरान यह घटना घटी.