सिटी बस ऑपरेटर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
रांची : रांची नगर निगम के लिए सिटी बस चलाना सिरदर्द बन गया है. एक ओर नौ महीने में आठ बार टेंडर निकालने के बावजूद नगर निगम अपनी 66 सिटी बसों को सड़क पर नहीं उतार पाया है. दूसरी ओर वर्तमान में 25 सिटी बसें चलवा रहे किशोर मंत्री ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर बस भाड़ा बढ़ाने की मांग कर दी है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर 31 अक्तूबर तक सिटी बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया, तो वे एक नवंबर को सभी सिटी बसें नगर निगम कार्यालय के समीप लाकर खड़ी कर देंगे.
नगर आयुक्त को लिखे पत्र में किशोर मंत्री ने वर्तमान भाड़े में दो रुपये की बढ़ोतरी करने की मांग की है. उन्होंने पूर्व में जहां पांच रुपये भाड़ा निर्धारित है वहां सात रुपये, जहां 10 रुपये निर्धारित है वहां 12 रुपये और जहां 15 रुपये निर्धारित है वहां 17 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. श्री मंत्री ने कहा कि पिछले छह माह में डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इस कारण वर्तमान भाड़े में बस चलाना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इसलिए किराया बढ़ना चाहिए. इधर, नगर निगम के बकरी बाजार स्थित स्टोर में 66 सिटी बसें पिछले नौ माह से खड़ी-खड़ी कबाड़ होती जा रही हैं.