रांची : कांके के नया टोली बाढ़ू में संचरण लाइन के लिए टावर का निर्माण कार्य 30 अक्तूबर से दोबारा शुरू होगा. प्रशासनिक सुरक्षा के बीच इसका निर्माण होगा.
इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार रातू-हटिया-कांके संचरण लाइन के निर्माण के दौरान टावर निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने 22 अक्तूबर को इसका विरोध किया था. विरोध के बाद निर्माण कार्य बंद था. इसके बाद कार्य बंद कराने की सूचना कांके के अंचलाधिकारी ने उपायुक्त को दी थी. उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए 30 अक्तूबर से दोबारा इसका निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश दिया.