रांची: हटिया के गुरुद्वारा रोड निवासी सुजाता के मैनेजर बीके सिंह के मोबाइल पर कॉल कर किसी व्यक्ति ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर उनके पुत्र की हत्या की धमकी दी है.
इस संबंध में उन्होंने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि फोन करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि दो दिन के बाद उन्हें यह सूचना दी जायेगी कि रुपये कहां पहुंचाना है. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने फोन नंबर का कॉल डिटेल निकाला. फोन नंबर मनोज पेंटर के नाम से रजिस्टड्र है.
आरोप गठन: रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत में गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोप गठन किया गया. सियालडीह कोलियरी सीसीएल हजारीबाग में स्टोरकीपर रहे धनंजय प्रसाद के पास एक करोड़ एक लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति पायी गयी थी.