कई होटल धराशायी, ठेले वालों को चेताया

रांची: ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ओल्ड एचबी रोड और रातू रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लालपुर चौक से सेंटेविटा अस्पताल और नागाबाबा खटाल से रातू रोड दुर्गा मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान नो पार्किग में लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. कई वाहनों को क्रेन से उठा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 1:58 PM

रांची: ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ओल्ड एचबी रोड और रातू रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लालपुर चौक से सेंटेविटा अस्पताल और नागाबाबा खटाल से रातू रोड दुर्गा मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया.

इस दौरान नो पार्किग में लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. कई वाहनों को क्रेन से उठा कर थाना ले जाया गया. बाद में वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला गया.अतिक्रमण हटाओ अभियान दिन के लगभग 10.30 बजे से दिन के एक बजे तक चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेलों और झोंपड़ीनुमा दुकानों को तोड़ा गया. इसके बाद शाम लगभग 5.30 से 6.30 बजे तक नागाबाबा खटाल से दुर्गा मंदिर तक अभियान चलाया गया. इस दौरान कई होटलों को तोड़ा गया. वहीं किशोरी सिंह यादव चौक के पास सड़क किनारे ठेला लगानेवालों को हटाया गया.

कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. पुलिस के अनुसार अभियान के लिए दो टीमों का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी अजय मिश्र व राजेंद्र चौधरी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version