रांची : खूंटी में राज्य के पहले सरकारी बालू घाट का उदघाटन आज
रांची : राज्य के पहले सरकारी घाट से बालू उत्खनन का काम बुधवार को शुरू होगा. झारखंड स्टेट सैंड पॉलिसी के तहत अब बालू घाटों का संचालन सरकार की कंपनी झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) द्वारा आरंभ किया जा रहा है. खूंटी जिले के कुदरी, उगदा, सिमला, डोरमा बालू घाट का उदघाटन बुधवार को […]
रांची : राज्य के पहले सरकारी घाट से बालू उत्खनन का काम बुधवार को शुरू होगा. झारखंड स्टेट सैंड पॉलिसी के तहत अब बालू घाटों का संचालन सरकार की कंपनी झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) द्वारा आरंभ किया जा रहा है. खूंटी जिले के कुदरी, उगदा, सिमला, डोरमा बालू घाट का उदघाटन बुधवार को खान सचिव सह जेएसएमडीसी के एमडी अबु बकर सिद्दीकी करेंगे.
यह जानकारी देते हुए जेएसएमडीसी के पदाधिकारी (बालू) ललित कुमार ने बताया कि पहली बार जेएसएमडीसी द्वारा सरकारी दर पर बालू की बिक्री आरंभ की जा रही है. इसकी दर 750 रुपये प्रति 100 सीएफटी होगी.
इसके लिए जेएसएमडीसी की साइट पर जाकर बालू की बुकिंग कर अॉनलाइन ही भुगतान करना होगा. इसके बाद उनके द्वारा बताये गये स्थल पर बालू पहुंचा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डोरमा में स्टॉक यार्ड बनाया गया है. इस कारण बारिश के मौसम में भी लोगों को इसी दर पर बालू की अापूर्ति होगी. बताया गया कि अगले सप्ताह से गढ़वा में भी तीन बालू घाटों से बालू उत्खनन का काम जेएसएमडीसी द्वारा आरंभ किया जायेगा.