मांडर : कौशल विकास विभाग को सुपुर्द किया जायेगा आइटीआइ भवन
झारखंड विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति का मांडर व चान्हो का दौरा 10 साल पहले बना है आइटीआइ भवन, तब से पड़ा है बेकार मांडर : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति ने मंगलवार को अध्ययन यात्रा के तहत मांडर व चान्हो प्रखंड का दौरा किया. समिति के सभापति […]
झारखंड विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति का मांडर व चान्हो का दौरा
10 साल पहले बना है आइटीआइ भवन, तब से पड़ा है बेकार
मांडर : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति ने मंगलवार को अध्ययन यात्रा के तहत मांडर व चान्हो प्रखंड का दौरा किया. समिति के सभापति गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी के नेतृत्व में सदस्यों ने मांडर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की़ उन्होंने प्रखंड में मनरेगा के अलावा अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद समिति ने प्रखंड के हेसमी ग्राम में 10 साल पूर्व बने आइटीआइ भवन का निरीक्षण किया. सभापति निर्भय शाहाबादी ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्रफल में बने इस भवन का उपयोग नहीं हो रहा है और लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, यह चिंताजनक बात है.
उन्होंने विधानसभा की समिति के माध्यम से इसे चालू कराने की बात कही. रोजगरपरक प्रशिक्षण के लिए भवन को कौशल विकास विभाग को सुपुर्द करने की बात कही. ग्रामीणों ने मांडर में पेयजलापूर्ति के लिए सड़क किनारे बिछायी गयी पाइप को एनएच-75 का चौड़ीकरण कार्य कराने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिये जाने की जानकारी दी.
सभापति ने कहा कि समिति को क्षेत्र में पेयजल समस्या की जानकारी मिली है. जिसके निराकरण के लिए क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों को 14वें वित्त आयोग की राशि से मरम्मत कराने का भी निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया है. समिति के सदस्यों ने चान्हो के सिलागाईं में अमर शहीद वीर बुधू भगत के स्मारक स्थल का भ्रमण किया और वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वीर बुधू भगत स्मारक समिति के लोगों के साथ बैठक कर वहां की समस्या पर चर्चा की. समिति के लोगों ने चान्हो-सिलागाईं पथ का निर्माण, स्मारक स्थल की 52 एकड़ जमीन की घेराबंदी व स्मारक स्थल पर एक संग्रहालय का निर्माण कराने की मांग रखी. समिति में मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल सहित अवर सचिव झारखंड विधानसभा, सुरेश रजक व प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार शामिल थे.