रांची : 15 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आग्रह
रांची : भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांगते से मिल कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य में एक सितंबर से 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अभियान चल रहा था. चार जनवरी […]
रांची : भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांगते से मिल कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य में एक सितंबर से 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अभियान चल रहा था. चार जनवरी को 2019 आम चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित होने वाली है. शहरी मतदाताओं ने अपने नाम को शामिल करा लिया है, लेकिन ग्रामीण इलाके में इसकी संख्या नहीं के बराबर रही.
ग्रामीण इलाकों में चुनाव आयोग ने कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया है. अधिकृत बीएलओ घर-घर नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा तिथि में बदलाव करने की जरूरत है. प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा,सुधीर श्रीवास्तव,संजय कुमार,विपिन कुमार, दीपक केरकेट्टा आदि शामिल थे.