रांची : सुविधा देने में सरकार विफल

रांची : कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने मंगलवार को हिंदपीढ़ी क्षेत्र के नदी ग्राउंड, मदीना मस्जिद इलाका व लाह कोठी रोड का दौरा कर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार व नगर निगम के अधिकारी लापरवाह हो चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:46 AM
रांची : कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने मंगलवार को हिंदपीढ़ी क्षेत्र के नदी ग्राउंड, मदीना मस्जिद इलाका व लाह कोठी रोड का दौरा कर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार व नगर निगम के अधिकारी लापरवाह हो चुके हैं. राजधानीवासियों को सुविधा बहाल कराने में यह सरकार विफल है. पानी की किल्लत से शहर की जनता जूझ रही है.
हर ओर गंदगी का अंबार है. साफ-सफाई की स्थिति खराब होने के कारण हिंदपीढ़ी का पूरा क्षेत्र नारकीय बना हुआ है. श्री जायसवाल ने कहा कि राजधानी वासियों की जन समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान के लिए वे 40 हजार घरों का दौरा करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शादाब खान, अब्दुल रहमान,आसिफ अहमद, आसिफ जियाउल, प्रेम कुमार, कुमार प्रणव, सोनू सिंह, मोहसिन, रोहित कच्छप, अनीता मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version