रांची : राजधानी में जिला परिषद के काम से कमेटी नाराज

रांची : राजधानी में जिला परिषद के कामकाज से विधानसभा की कमेटी ने नाराजगी जतायी. कमेटी ने जिला के अधिकारियों के साथ मंगलवार को स्टेट गेस्ट हाउस में बैठक की. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राजधानी में जिला परषिद को जो लक्ष्य दिया गया है, वह पूरा नहीं हुआ है. पीएम आवास योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:49 AM
रांची : राजधानी में जिला परिषद के कामकाज से विधानसभा की कमेटी ने नाराजगी जतायी. कमेटी ने जिला के अधिकारियों के साथ मंगलवार को स्टेट गेस्ट हाउस में बैठक की. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राजधानी में जिला परषिद को जो लक्ष्य दिया गया है, वह पूरा नहीं हुआ है.
पीएम आवास योजना के तहत तय लक्ष्य से जिला काफी पीछे है. इसी तरह की स्थिति अांबेडकर आवास के साथ भी है. कमेटी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय रहते लक्ष्य पूरा करें. गरीबों के लिए जो भी स्कीम है, उनको समय पर मिलनी चाहिए. इसमें जिला परिषद एवं पंचायती कमेटी के अध्यक्ष निर्भय शाहाबादी, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर व विधायक अमित मंडल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version