रांची : टीचर से 1.50 लाख की छिनतई

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चापू टोली के पास मंगलवार को अपराधियों ने शिक्षिका किरण तिर्की से 1.50 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. किरण चापूटोली निवासी हैं और अशोक नगर स्थित एसबीआइ बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थीं. वह जैसे ही ऑटो से उतरीं, तभी एक बाइक पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:51 AM
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चापू टोली के पास मंगलवार को अपराधियों ने शिक्षिका किरण तिर्की से 1.50 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. किरण चापूटोली निवासी हैं और अशोक नगर स्थित एसबीआइ बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थीं.
वह जैसे ही ऑटो से उतरीं, तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया. उन्होंने शोर भी मचाया, तब तक अपराधी भाग चुके थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस, हटिया डीएसपी और सिटी एसपी अमन कुमार मामले की जांच के लिए पहुंचे. पुलिस ने महिला से अपराधियों की हुलिया और बाइक के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम ने आस-पास के इलाके में छापेमारी भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. महिला को आशंका है कि अपराधियों ने बैंक के बाहर से उनका पीछा किया होगा.
किरण के अनुसार अपराधियों को इस बात की जानकारी थी कि वह मोटी रकम निकाल कर बैंक से जा रही हैं.इसलिए अपराधियों ने पीछा किया. ऑटो में सफर करने के दौरान महिला ने रुपयों से भरे बैग को सुरक्षित रखा था. इसलिए अपराधियों को लूटपाट करने का मौका नहीं मिला. लेकिन किरण जैसे ही ऑटो से उतरीं और जाने लगीं, उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. किरण के अनुसार घर बनाने के लिए उन्होंने रुपये निकाले थे. दूसरी तरफ, घटना में शामिल अपराधियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. लेकिन सफलता नहीं मिली.
तब बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है. सिटी एसपी ने अरगोड़ा थाना की पुलिस को निर्देश दिया है कि लूटपाट और छिनतई के पुराने केस में जेल से बाहर निकले अपराधियों का सत्यापन करें, ताकि मामले का उद्भेदन हो सके.

Next Article

Exit mobile version