रांची : आज से ऑनलाइन जारी होगा वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट
रांची : परिवहन विभाग ने वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है. पहले चरण में यह नयी व्यवस्था रांची जिले में एक नवंबर से लागू हो जायेगी. विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लोड करना है. इसके बाद […]
रांची : परिवहन विभाग ने वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है. पहले चरण में यह नयी व्यवस्था रांची जिले में एक नवंबर से लागू हो जायेगी. विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लोड करना है. इसके बाद बताना होगा कि वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट पहली बार ले रहे हैं अथवा रिन्युअल कराना है.
इसके बाद वाहन का निबंधित क्लासिक नंबर का लास्ट पांच डिजिट डालने हैं. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आ जायेगा. इसके आधार पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना है. इसके बाद विभाग द्वारा जांच के बाद वाहनों का आॅनलाइन फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा.