रांची : भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नयी पहल की है. बैंक रांची में एटीएम लॉबी स्थापित कर रहा है. फिलहाल रेडियम रोड में एटीएम लॉबी की शुरुआत हो चुकी है. लॉबी में चार एटीएम और एक रिसाइकलर मशीन लगी है. रिसाइकलर मशीन से रुपये जमा किये जा सकेंगे और निकासी हो सकेगी. शहर के अन्य प्रमुख जगहों पर भी ऐसे एटीएम लॉबी खोलने की योजना है.
एसबीआइ के एजीएम (जीबी) सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि नवंबर माह में लालपुर और मेन रोड में एटीएम लॉबी खुलेगा. इसके अलावा हरमू रोड, बरियातू एवं रातू रोड में एटीएम लॉबी खोलने की तैयारी चल रही है. ऐसे लॉबी खोलने का मकसद है, ग्राहक बिना किसी झंझट के रुपये की निकासी कर सकें.
रांची एयरपोर्ट के बाहर भी एसबीआइ खोलेगा एटीएम
एसबीआइ जल्द ही रांची एयरपोर्ट के बाहर एटीएम लगायेगा. यह एटीएम एग्जिट गेट के पास होगा. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. नवंबर में एटीएम खोलने की योजना है. वर्तमान में एयरपोर्ट के अंदर एटीएम लगा है.