13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहीदों के आश्रितों को पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा घर : सीएम रघुवर दास

इप्‍सोवा दीपावली मेला के उद्घाटन पर सीएम ने की घोषणा रांची : झारखंड के शहीदों के आश्रिताें काे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार घर देगी. यह घोषणा बुधवार की शाम जैप वन ग्राउंड में इप्सोवा की ओर से आयोजित दीपावली मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. श्री […]

इप्‍सोवा दीपावली मेला के उद्घाटन पर सीएम ने की घोषणा
रांची : झारखंड के शहीदों के आश्रिताें काे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार घर देगी. यह घोषणा बुधवार की शाम जैप वन ग्राउंड में इप्सोवा की ओर से आयोजित दीपावली मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की.
श्री दास ने कहा: 2014 के बाद झारखंड में बदलाव आया है. पुलिस के कारण झारखंड प्रदेश उग्रवाद के सफाये के करीब पहुंच चुका है. पुलिस की हमेशा समाज में आलोचना ही होती है. लेकिन सच यह है कि पुलिस के जवान और अधिकारी पर्व – त्योहार के मौके पर भी अपने परिवार से दूर रहकर सुरक्षा में डटे रहते हैं. हमें इस पहलू को भी देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब दीपावली अंतर्राष्ट्रीय त्योहार बन चुका है. दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी पुलिस और झारखंड की सभी जनता को समृद्धि प्रदान करें. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेला में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया और बग्गी की सवारी भी की.
उन्होंने बग्गी की सवारी करने के बाद कहा मेला में बग्गी की सवारी कर मुझे बचपन के दिन याद आ गये. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप मिक्स डबल राउंड के विजेता एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार और एसीबी की एसपी विजयालक्ष्मी सहित पुलिस ड्यूटी मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया. आंचल शिशु आश्रम के बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने इप्सोवा की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इप्सोआ के कार्यों की सराहना भी की.
मौके पर इप्सोआ की अध्यक्ष पूनम पांडेय, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, मुख्यालय डीजी पीआरके नायडू, इप्सोवा की सचिव सहित अन्य सदस्य और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इप्सोवा की अध्यक्ष ने कहा, इप्सोवा की ओर से समाज और पुलिस परिवार को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. उन्होंने झारखंड के 349 शहीद परिवारों को आवास देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस परिवार के सदस्यों ने दीपावली मेला का जम कर आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें