रांची : युवती की तलाश में बिहार रेल पुलिस ने की छापेमारी
रांची : पटना स्टेशन से युवती के अपहरण के आरोपी की तलाश में बिहार रेल पुलिस ने लालपुर पुलिस के साथ लोअर वर्द्धमान कंपाउंड इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी निखिल और उसके दोस्त उज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार युवती बोकारो और निखिल रामगढ़ का रहने […]
रांची : पटना स्टेशन से युवती के अपहरण के आरोपी की तलाश में बिहार रेल पुलिस ने लालपुर पुलिस के साथ लोअर वर्द्धमान कंपाउंड इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी निखिल और उसके दोस्त उज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार युवती बोकारो और निखिल रामगढ़ का रहने वाला है.
युवती शादीशुदा है. शादी के बाद जब पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है, तब वह मायके लौट आयी. बाद में दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने पर युवती के पिता उसे लेकर ससुराल जा रहे थे. इसी बीच युवती पटना स्टेशन से लापता हो गयी. बरामद होने के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि वह मर्जी से रांची आयी थी