चान्हो : सीओ के निरीक्षण के क्रम में हुआ खुलासा
आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं आती है सेविका चान्हो : चान्हो प्रखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाएं नहीं आती हैं. इसका खुलासा बुधवार को सीओ द्वारा आंगनबाड़ी केद्रों के औचक निरीक्षण के क्रम में हुआ. सीओ प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार पोड़ाटोली, कोको नवाटोली, रघुनाथपुर व जयपुर आदि आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस […]
आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं आती है सेविका
चान्हो : चान्हो प्रखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाएं नहीं आती हैं. इसका खुलासा बुधवार को सीओ द्वारा आंगनबाड़ी केद्रों के औचक निरीक्षण के क्रम में हुआ.
सीओ प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार पोड़ाटोली, कोको नवाटोली, रघुनाथपुर व जयपुर आदि आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. साथ ही उन्हें पता चला कि पोड़ाटोली की आंगनबाड़ी सेविका केंद्र में नहीं आती हैं और अपने व्यवसाय में लगी रहती हैं. वहीं कोको नवाटोली में सेविका व सहायिका उपस्थित थीं, लेकिन वहां एक भी बच्चा नहीं था. केंद्र में गांव के एक दबंग द्वारा अतिक्रमण की शिकायत भी मिली. जिसे नोटिस जारी किया गया है. सीओ ने बताया कि रघुनाथपुर में सेविका व सहायिका अनुपस्थित मिले. रघुनाथपुर के गिरिजाटोली में सेविका मौजूद थी, लेकिन बच्चे नदारद थे.
वहीं फुलडीह में भी केंद्र में न तो सेविका उपस्थित थी, न ही बच्चे. चंपाडीह व जयपुर के आंगनबाड़ी केंद्र से भी सेविका गायब मिली. वहां नाममात्र के लिए बच्चे मौजूद थे. सीओ ने इन पर कार्रवाई के लिए चान्हो के सीडीपीओ को पत्र लिखा है.