Advertisement
रांची : पति-पत्नी और रिश्तेदारों ने मिल कर किया 2.68 करोड़ का गबन
रांची : लार्ज एरिया मल्टी परपस सोसाइटी (लैम्पस) गम्हरिया में पति-पत्नी और उनके रिश्तेदारों ने मिल कर 2.68 करोड़ रुपये का गबन किया है.प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने के बाद निगरानी ने दोषी पाये गये 11 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. हालांकि सहयोग समितियों के निबंधक के पास […]
रांची : लार्ज एरिया मल्टी परपस सोसाइटी (लैम्पस) गम्हरिया में पति-पत्नी और उनके रिश्तेदारों ने मिल कर 2.68 करोड़ रुपये का गबन किया है.प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने के बाद निगरानी ने दोषी पाये गये 11 कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.
हालांकि सहयोग समितियों के निबंधक के पास यह मामला दो साल तक लटका रहा. जानकारी मिलने के बाद कृषि सहकारिता सचिव पूजा सिंघल ने निबंधक को निर्देश दिया है कि वह निगरानी को दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दें.
निगरानी ने जमा वृद्धि योजना के तहत लोगों से राशि लेकर हड़प लेने के मामले में जिन लोगों को दोषी पाया है, उसमें तीन परिवार के नौ सदस्य के अलावा दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी नीलम कंठ और रिश्तेदार नीरज कुमार कर्ण ने मिल कर एक करोड़ 78 लाख 54 हजार 825 रुपये का गबन किया है.
यहां मानदेय पर कार्यरत उदय कुमार तिवारी, उनकी पत्नी उषा तिवारी और भाई संतोष कुमार तिवारी ने मिल कर 59 लाख 34 हजार 430 रुपये का गबन किया है. मानदेय पर कार्यरत राजकुमार गिरी, उनकी पत्नी रीता गिरी और राजकुमार के पिता रामचंद्र गिरी ने मिल कर 14 लाख 70 हजार 416 रुपये का गबन किया.
निगरानी ने सरकार को प्रेषित अपनी जांच रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ब्रजेंद्र कुमार व उनके सहयोगियों द्वारा घोटाले के इस मामले को छिपाने के लिए दस्तावेज में हेराफेरी की जा रही है. जांच के दौरान दस्तावेज में काट-छांट, ओवर राइटिंग आदि पाये गये हैं. इन बातों के मद्देनजर निगरानी ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज के गायब किये जाने की आशंका जतायी है.
किसने कितने का किया गबन (लाख में)
कर्मचारियों का नाम राशि
ब्रजेंद्र कुमार 100.07
नीलम कंठ 53.53
नीरज कुमार कर्ण 17.65
उदय कुमार तिवारी 25.85
उषा तिवारी 3.34
संतोष कुमार तिवारी 30.14
श्याम नारायण राम 2.09
राज कुमार गिरी 8.00
रीता देवी 6.37
राम चंद्र गिरी 00.32
मनोज कुमार पासवान 13.37
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement