तोरपा : अब पूरे राज्य में एक ही दर पर मिलेगा बालू : सचिव
तोरपा : तोरपा प्रखंड में कुदरी, ओकड़ा, शिमला, डोड़मा बालू घाट का उद्घाटन बुधवार को किया गया. यह राज्य का पहला सरकारी बालू घाट है.इसका संचालन झारखंड राज्य खनिज विकास निगम करेगा. इसकी बिक्री पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. खान एवं भूतत्व सचिव सह झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक अबु बकर सिद्दीकी […]
तोरपा : तोरपा प्रखंड में कुदरी, ओकड़ा, शिमला, डोड़मा बालू घाट का उद्घाटन बुधवार को किया गया. यह राज्य का पहला सरकारी बालू घाट है.इसका संचालन झारखंड राज्य खनिज विकास निगम करेगा. इसकी बिक्री पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. खान एवं भूतत्व सचिव सह झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक अबु बकर सिद्दीकी ने कहा कि यह बालू घाट पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. ऑनलाइन भुगतान कर लोग यहां से बालू खरीद सकते हैं. यहां पर पहला सरकारी बालू घाट व स्टॉक यार्ड खोला गया है.
इसकी तरह राज्य भर में पांच सौ बालू घाट खोले जाने हैं. अब राज्य के लोगों को फिक्स्ड रेट पर बालू मिलेगा. अब पूरे राज्य में लोगों को 750 रुपये प्रति 100 सीएफटी के दर से बालू मिलेगा. बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि खनिज हमारी सरकारी संपत्ति है. इसकी चोरी रोकना हम सबका कर्तव्य है.