रांची : जरमुंडी को अनुमंडल बनाने को लेकर सीएम को पत्र लिखा

रांची : अनुमंडल बनाओ संघर्ष मोर्चा जरमुंडी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर जरमुंडी को अनुमंडल बनाने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया है कि अजादी के 70 वर्ष बीत गये. इस दौरान राज्य में जिलों व अनुमंडलों की संख्या बढ़ी, लेकिन इससे जरमुंडी अछूता रहा. वर्ष 1885 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 9:02 AM
रांची : अनुमंडल बनाओ संघर्ष मोर्चा जरमुंडी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर जरमुंडी को अनुमंडल बनाने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया है कि अजादी के 70 वर्ष बीत गये. इस दौरान राज्य में जिलों व अनुमंडलों की संख्या बढ़ी, लेकिन इससे जरमुंडी अछूता रहा. वर्ष 1885 में दुमका जिला बना था. 1957 में जरमुंडी प्रखंड बना था.
जरमुंडी में ही विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ है. पत्र में बासुकीनाथ स्थित तारा मंदिर को वर्षों पूर्व दान में मिली जमीन को मफियाओं से बचाने एवं जीर्णोद्धार कराने का भी आग्रह किया गया है. संस्था के अध्यक्ष रविकांत मिश्रा मुन्ना ने कहा कि राज्य गठन के समय जिलों की संख्या 18 थी, जो बढ़ कर 24 हो गयी है, लेकिन अब तक जरमुंडी को अनुमंडल नहीं बनाया गया है. पत्र में नरेश पंडा, उमेश पंडा, राधेश्याम पत्रलेख, योगेंद्र प्रसाद, जय शंकर गुप्ता, डब्लू पंडा, पप्पू पंडा, विकास गुरु, कमलेश झा, कैलाश मिश्र, प्रेम शंकर झा, मुन्ना दुबे समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किया है.

Next Article

Exit mobile version