रांची : लूटपाट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
रांची : कोकर के भाभानगर निवासी सरोज कुमार को चाकू मार कर लूटपाट करनेवाले मुख्य आरोपी इरशाद उर्फ भाेलू को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसके पास से एक रिवॉल्वर मिला है़ वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चिस्तिया नगर का निवासी है़ लालपुर थाना प्रभारी रमोद सिंह ने बताया कि इरशाद लूट व […]
रांची : कोकर के भाभानगर निवासी सरोज कुमार को चाकू मार कर लूटपाट करनेवाले मुख्य आरोपी इरशाद उर्फ भाेलू को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसके पास से एक रिवॉल्वर मिला है़ वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चिस्तिया नगर का निवासी है़ लालपुर थाना प्रभारी रमोद सिंह ने बताया कि इरशाद लूट व छिनतई के मामले में दो बार जेल जा चुका है़ उसने राजधानी के विभिन्न इलाके में लूट व छिनतई में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ रविवार को जेडेक गली में इरशाद व उसके साथी शैंकी ने सरोज को चाकू मार कर रुपये व मोबाइल लूट लिया था़