Advertisement
रांची़ : पेट्रोल पंप लूटकांड में एक अपराधी हिरासत में, अन्य की तलाश
रांची़ : राजधानी में 24 अक्तूबर को तीन पेट्रोल पंपों पर हथियार के बल पर की गयी लूट का खुलासा गुरुवार की रात पुलिस ने कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने लूटकांड में शामिल होने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसने घटना में शामिल अपने सहयोगियों के बारे में […]
रांची़ : राजधानी में 24 अक्तूबर को तीन पेट्रोल पंपों पर हथियार के बल पर की गयी लूट का खुलासा गुरुवार की रात पुलिस ने कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने लूटकांड में शामिल होने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसने घटना में शामिल अपने सहयोगियों के बारे में जानकारी दी है, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. उल्लेखनीय है कि घटना के दिन बाइक सवार अपराधी सबसे पहले धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रिंग रोड स्थित जगरानी पेट्रोप पंप दिन के 2.33 बजे पहुंचे थे. वहां से 18़ 6 हजार रुपये और तीन मोबाइल लूटे गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तो अपराधियों के खूंटी के रास्ते भागने की सूचना मिली.
लेकिन अपराधियों ने पुलिस को चकमा देकर झरी सकलदीप पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपये व कर्मचारियों से चार मोबाइल लूट लिया. उसके बाद उसी रोड में स्थित माधव पेट्रोल पंप से उन्हीं अपराधियों ने 80 हजार रुपये लूट लिया और खूंटी की ओर फरार हो गये थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनीश गुप्ता ने दो टीमों का गठन किया था. टीम अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement