रांची : प्रेमसंस मोटर ने तोड़े रिकॉर्ड, अक्तूबर में बेचीं 1,600 गाड़ियां

रांची : मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने पूरे रीजन में अब तक के पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पिछले माह अक्तूबर में प्रेमसंस मोटर ने लगभग 1,600 नयी गाड़ियों की बिक्री की. इसमें एरिना रिटेल की लगभग 1,200 और नेक्सा की 400 गाड़ियां शामिल हैं. यह बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2018 9:18 AM
रांची : मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने पूरे रीजन में अब तक के पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पिछले माह अक्तूबर में प्रेमसंस मोटर ने लगभग 1,600 नयी गाड़ियों की बिक्री की. इसमें एरिना रिटेल की लगभग 1,200 और नेक्सा की 400 गाड़ियां शामिल हैं. यह बातें प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, निदेशक पंकज पोद्दार और अवध पोद्दार ने गुरुवार को कांके रोड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से कही.
300 गाड़ियां का हुआ एक्सचेंज : पुनीत पोद्दार ने कहा कि इसी अवधि में लगभग 300 गाड़ियां एक्सचेंज, 201 पुरानी गाड़ियों की बिक्री और 2.10 करोड़ रुपये के मारुति जेन्यूइन एसेसरीज की बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
चारों उपलब्धि पर शोरूम में चार केक काटे गये. मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीजीएम राजीव सिन्हा, ट्रू वैल्यू के बिजनेस हेड सुखवीर सिंह, जीएम किरण बगाइ, अनिल कुमार, मैनेजर पंकज कुमार सोनी, राकेश सिंह, पीके सिन्हा, ऋषभ सुमन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version