रांची : सड़क किनारे कचरा फेंकने व वाहन लगाने वालों से 27,500 रुपये जुर्माना वसूला गया
अपर बाजार की रंगरेज गली में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची : एसडीओ गरिमा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम अपर बाजार स्थित रंगरेज गली में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीओ ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान कई दुकानों के बाहर कचरा देख कर […]
अपर बाजार की रंगरेज गली में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची : एसडीओ गरिमा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम अपर बाजार स्थित रंगरेज गली में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीओ ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान कई दुकानों के बाहर कचरा देख कर एसडीओ ने नाराजगी जतायी.एसडीओ के आदेश के बाद निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रंगरेज गली में सड़क किनारे कचरा फेंकने व सड़क पर वाहन लगाने वालों से 27,500 रुपये जुर्माना वसूला.
एसडीओ ने दुकानदारों से कहा कि सड़क आने-जाने के लिए है. ऐसी व्यवस्था करें, ताकि जाम न लगे. नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान काटा गया. दुकान के बाहर लगाये गये स्लैब को भी हटाने का निर्देश दिया. दो दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर कचरा मिला. 40 से 50 वाहन जब्त : ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा ने कहा कि नोपार्किंग में खड़े 40 से 50 वाहनों को जब्त किया गया है.
एसडीओ ने शहर के कई होटलों में की छापेमारी, लिया सैंपल
दीपावली को देखते हुए एसडीओ गरिमा सिंह ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की. उन्होंने गणगौर, चुरूवाला, पंजाब स्वीट्स, उदय मिष्ठान भंडार, राजस्थान कलेवालय व हरिओम टावर के सामने दो होटलों से सैंपल लिया. इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जायेगा. एसडीओ ने कहा कि दीपावली पर मिलावटी मिठाई की शिकायतें मिली थीं.
एसआरएस मॉल के बाहर सड़क पर खड़ी छह बाइक जब्त
पुरुलिया रोड में एसआरएस मॉल के बाहर सड़क पर खड़ी छह बाइक को गुरुवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जब्त किया. उक्त वाहनों को बकरी बाजार स्टोर ले जाया गया. मॉल के बाहर शाम के समय सड़क पर ही बाइक खड़ी कर दी जाती थी. इस कारण प्रतिदिन यहां जाम लग जाता था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम में की थी. इसके बाद निगम ने यह अभियान चलाया.
सड़क किनारे लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. दुकानों के बाहर स्लैब हटाने को भी कहा गया है. साथ ही कई वाहनों को जब्त किया गया है.
गरिमा सिंह, सदर एसडीओ