25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर चुनाव के बाद जनता और गांव हार जाते हैं : सुदेश महतो

रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि हर चुनाव के बाद जनता हार जाती है़ गांव हार जाते है़, लेकिन यही हारने वाले आमलोग विधायक, सांसद और सरकार चुनते है़ं स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकले श्री महतो ने उक्त बातें ईचागढ़ में कही. यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार को समाप्त हुआ़ […]

रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि हर चुनाव के बाद जनता हार जाती है़ गांव हार जाते है़, लेकिन यही हारने वाले आमलोग विधायक, सांसद और सरकार चुनते है़ं स्वराज स्वाभिमान यात्रा पर निकले श्री महतो ने उक्त बातें ईचागढ़ में कही. यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार को समाप्त हुआ़
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि शासन और सियासत करने वाले गांवों के लोगों के साथ बिना अगर– मगर किये और दबाव बनाये खुले दिल से संवाद साझा करें, उन्हें पता चल जायेगा़ श्री महतो ने ईचागढ़ के लुपपुंगडीह, जांता, मतकमडीह, चलियामा, बाड़ेदा सहित दर्जनों गांव में पदयात्रा कर चौपाल लगाया.
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मर्जी से काम करेगी और पब्लिक इसी हाल में रहेगी़ श्री महतो ने लोगों से आह्वान किया कि इस फासले को खत्म करने के लिए बड़ी और निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी़ इसके लिए ही गांव–गांव जाकर वे वातावरण तैयार करने में जुटे है़ं पांच हजार गांवों में जाना उनका अभियान और निश्चय है़
यह मौका होगा जब हम और आप बाहरी ताकतों से नहीं शासन और सिस्टम से लड़ कर स्थापित कर सकेंगे कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जन और गण वोट देगा और वह नहीं हारेगा़ कार्यक्रम में डॉ देवशरण भगत, डॉ लंबोदर महतो, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुण्डा, सत्यनारायण महतो, नंदू पटेल, मनोरंजन महतो, छवि महतो, अनिता पारिख, अंजीत साहू, मांझी साव, दुबराज महतो, प्रो रविशंकर, अरविंद सिंह सहित कई लोग शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें