हटिया : घटना के उदभेदन में जगन्नाथपुर पुलिस हो रही फेल
हत्या, लूट और चोरी के आरोपियों को पुलिस नहीं कर पा रही है गिरफ्तार हटिया : धुर्वा थाना व तुपुदाना थाना क्षेत्र में 24 अक्तूबर को तीन पेट्रोल पंप में सीरियल लूट की घटना हुई थी. जिसमें दो अपराधियों द्वारा पल्सर गाड़ी से पिस्तौल व चाकू के बल पर दोपहर 2.33 बजे सिठियो रिंग रोड […]
हत्या, लूट और चोरी के आरोपियों को पुलिस नहीं कर पा रही है गिरफ्तार
हटिया : धुर्वा थाना व तुपुदाना थाना क्षेत्र में 24 अक्तूबर को तीन पेट्रोल पंप में सीरियल लूट की घटना हुई थी. जिसमें दो अपराधियों द्वारा पल्सर गाड़ी से पिस्तौल व चाकू के बल पर दोपहर 2.33 बजे सिठियो रिंग रोड में जगरानी पेट्रोल पंप में 18,600 रुपये की लूट, तीन घंटे बाद उन्हीं अपराधियों द्वारा तुपुदाना थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा पुल के समीप स्थित झरी सकलदीप पेट्रोल पंप में शाम छह बजे लगभग एक लाख की लूट व शाम 6.10 बजे इंसलरी चौक में माधव फ्यूल में 80 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद से क्षेत्र के व्यवसायियों में भय व्याप्त है. वर्तमान में इस केस को सुलझा लिया गया है और घटना में शामिल एक अपराधी पकड़ा गया है. धुर्वा व तुपुदाना ओपी पुलिस ने पूर्व के अधिकांश घटनाओं का खुलासा कर लिया है. लेकिन जगन्नाथपुर पुलिस इस मामले में काफी पीछे है.
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जनवरी से अक्तूबर तक घटित घटनाएं, जिसमें नहीं हो पायी गिरफ्तारी
18 जनवरी 2018 : देवी नगर हेसाग निवासी जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशिभूषण तिवारी के घर में हथियार के बल पर उनकी पत्नी सुशीला देवी को बांध कर दो लाख रुपये के सामान की लूट.
21 जनवरी : निफ्ट गेट के समीप कैलाश इलेक्ट्रिकल में चोरों ने शटर काट कर करीब दो दर्जन मोबाइल सेट की चोरी कर ली, लेकिन पीसीआर 16 को देख चोर सामान छोड़ भाग निकले. चोर अबतक पकड़े नहीं गये हैं.
22 जनवरी : रात में रोहित हार्ड वेयर एवं सेनेटरी दुकान की सीट तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये के सामान की चोरी.
30 जनवरी: इंद्रदेव प्रसाद सिंचाई विभाग से रिटायर्ड करने के बाद हेसाग देवी नगर रोड नंबर 2 में घर बनाकर रह रहे हैं़ उनके घर का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये के सामान और नकद की चोरी.
06 मई 2018: लटमा निवासी विकास उरांव की छ: मई 2018 को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए थाना घेराव भी किया. लेकिन पुलिस आज तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
17 सितंबर 2018: विधानसभा स्थित स्टेट बैंक के लॉकर से सोने का जेवर निकाल कर जा रहे हाइकोर्ट के वकील मनोज कुमार से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर की लूट हुई थी.
19 सितंबर 2018 : हटिया राजपूत मोहल्ला में राजा सिंह के घर से अलमीरा तोड़कर नगद समेत छ: लाख की चोरी. वहीं दूसरी ओर बाद में रिटायर्ड डीएसपी फ्रांसिस टोप्पो के घर से 6 लाख व विशेष शाखा के सिपाही शिवनाथ सिंह के घर में 20 हजार की चोरी हो गयी.