आयुष्मान भारत योजना के तहत रिनपास को किया गया है निबंधित
रांची : अब झारखंड के मनोरोगी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने मनोचिकित्सा अस्पताल रिनपास को आयुष्मान भारत योजना के तहत निबंधित कर लिया है. अब आयुष्मान भारत के योजना के लाभार्थी यहां अपना इलाज करा सकते हैं.
झारखंड में एक भी मनोचिकित्सा अस्पताल अभी तक इस योजना के तहत निबंधित नहीं था. रिनपास पहला अस्पताल है, जो निबंधित हुआ है. विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा सीआइपी कांके और डेविस मनोचिकित्सा संस्थान को लेकर भी बातचीत की जा रही है. बताया गया कि जल्द ही इन दोनों अस्पतालों को निबंधित कर लिया जायेगा. इसके बाद मरीज यहां भी इलाज करा सकते हैं.
अभिषेक ने उपनिदेशक का प्रभार ग्रहण किया
रिनपास के उपनिदेशक के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद रिनपास के कार्यों को समझा और सचिव को इसकी जानकारी दी.