रांची : प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट आज सप्तऋषि अपार्टमेंट में

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट चार नवंबर रविवार को लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सप्तऋषि अपार्टमेंट में होगा. दिन के साढ़े चार बजे से होनेवाले इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होगी. जिस परिवार के सबसे ज्यादा सदस्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 10:05 AM
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट चार नवंबर रविवार को लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सप्तऋषि अपार्टमेंट में होगा. दिन के साढ़े चार बजे से होनेवाले इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होगी. जिस परिवार के सबसे ज्यादा सदस्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता के अन्य विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स और सह प्रायोजक लवसंस मॉल हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये कार्यक्रम होंगे
बच्चों के लिए : पेंटिंग, डांस, पासिंग द बॉल व बैलून फोड़ो
महिलाओं के लिए : मेमोरी गेम, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल व बाॅल बैलेंसिंग
पुरुषों के लिए : म्यूजिकल चेयर, बिंदी लगाओ, पासिंग द बॉल व बॉल बैलेंसिंग
सबके लिए : क्विज, टैलेंट हंट, फैमिली नंबर वन, बेस्ट कपल, अंत्याक्षरी, मिमिक्री आदि

Next Article

Exit mobile version