अनगड़ा : ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
अनगड़ा : महिला के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बरवादाग पंचायत क्षेत्र की महिला शनिवार की रात घर से किसी काम से निकली थी. उसी दौरान बाइक […]
अनगड़ा : महिला के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बरवादाग पंचायत क्षेत्र की महिला शनिवार की रात घर से किसी काम से निकली थी.
उसी दौरान बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा व उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसने महिला को पकड़ कर पटक दिया. महिला की चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे व युवक को पकड़ लिया. उसे रस्सी से बांध कर जमकर पीटा. इसके बाद अनगड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया था. युवक सिल्ली थाना क्षेत्र के पिस्का का रहनेवाला बताया जाता है.