रांची : सीएनआई रांची पेरिश में मना ” वर्ल्ड संडे स्कूल डे”

रांची : सीएनआई रांची पेरिश, संडे स्कूल कमेटी की ओर से रविवार को वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया. इसमें 350 से अधिक बच्चे शामिल हुए़ एचपीडीसी बहू बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, शीत निहाल टोपनो ने कहा कि समय-समय पर जांचने की आवश्यकता है कि हम परमेश्वर की संगति के योग्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:15 AM
रांची : सीएनआई रांची पेरिश, संडे स्कूल कमेटी की ओर से रविवार को वर्ल्ड संडे स्कूल डे मनाया गया. इसमें 350 से अधिक बच्चे शामिल हुए़ एचपीडीसी बहू बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, शीत निहाल टोपनो ने कहा कि समय-समय पर जांचने की
आवश्यकता है कि हम परमेश्वर की संगति के योग्य हैं अथवा नहीं. विश्वास में विकसित हो रहे हैं या नहीं. यह जांच प्रतिदिन करनी चाहिए़
इस अवसर पर बच्चों ने गीत- संगीत के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ उनके बीच कई प्रतियोगिताएं भी हुईं. आयोजन में ममता राय, मनीष दादेल, अलविन टोपनो, ओमेगा राय, अंजन खलखो, प्रियंका लकड़ा, काजल कच्छप व संडे स्कूल कमेटी के अन्य सदस्यों ने योगदान दिया़
ये रहे विजेता
एकल गान इंफेंट : प्रथम किरुम मुंडू, द्वितीय नेली रोज आइंद व तृतीय स्वर्लिन सूरज
एकल गान जूनियर : प्रथम उमा रानी, द्वितीय ईशा रानी व तृतीय अंजु प्रिया आइंद
एकल गान सीनियर : प्रथम कमलेश महतो, द्वितीय अभिषेक लकड़ा व तृतीय आकाश धान
कलरिंग : प्रथम जाना उन्नति तिग्गा, द्वितीय जेसिका धान व तृतीय एलेक्स नाग
बाइबल क्विज: प्रथम इंग्लिश सर्विस, द्वितीय संत माइकल्स व तृतीय ऑल सेंट्स सिमेटरी
गीत व नाटक : प्रथम आॅल सेंट्स सिमेटरी, द्वितीय नामकुम संडे स्कूल व तृतीय सामलौंग संडे स्कूल
अनुशासन: संत मार्ग्रेट संडे स्कूल

Next Article

Exit mobile version