रातू : चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 15 हजार रुपये बरामद
रातू : रातू थाना क्षेत्र के पाली ईंट भट्ठा के समीप 15 अक्तूबर को स्पंदना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रवीण कुमार से 55 हजार की लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल बस्की मांडर निवासी मकबूल अंसारी, शमशाद अंसारी, डवठाटोली ब्रांबे निवासी इमरोज अंसारी, सरफराज आलम को गिरफ्तार […]
रातू : रातू थाना क्षेत्र के पाली ईंट भट्ठा के समीप 15 अक्तूबर को स्पंदना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रवीण कुमार से 55 हजार की लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
पुलिस ने इस घटना में शामिल बस्की मांडर निवासी मकबूल अंसारी, शमशाद अंसारी, डवठाटोली ब्रांबे निवासी इमरोज अंसारी, सरफराज आलम को गिरफ्तार किया है.
उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी बैग को पाली जंगल से खोज निकाला गया. बैग में स्पंदना का कागजात, कर्मी का विजया बैंक पासबुक था.
वहीं अपराधियों के पास से लूट का 15 हजार नकद, चाकू, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक (जेएच01सीएक्स-2532) बरामद किया गया. कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम में डीएसपी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, पुअनि दया शंकर राय, सअनि अरुण कुमार ओझा, डीएसपी क्यूआरटी बल के आरक्षी शामिल थे.