रांची : बहूबाजार रोड में बनने लगा सर्विस रोड
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के तहत जुडको द्वारा अब बहूबाजार रोड में सर्विस रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जुडको द्वारा इस बार यहां ब्लैक टॉप सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि वाहनों का अावागमन आसानी से हो सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार छठ के बाद इस सड़क पर पीलर निर्माण […]
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के तहत जुडको द्वारा अब बहूबाजार रोड में सर्विस रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जुडको द्वारा इस बार यहां ब्लैक टॉप सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि वाहनों का अावागमन आसानी से हो सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार छठ के बाद इस सड़क पर पीलर निर्माण का कार्य शुरू होगा. ऐसे में सभी वाहनों का आवागमन इस सड़क में सर्विस रोड से ही होगा.