रांची : यह हाल रहा, तो इस बार भी गंदगी और कचरे के बीच दीपावली मनायेंगे शहरवासी

रांची : दो दिन बाद दीपावली है. मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग घरों में रंगरोगन और सफाई कर रहे हैं. लेकिन, रांची नगर निगम लोगों के इस प्रयास में खलल डाल रहा है. दीपावली के मद्देनजर शहर में किसी तरह की खास सफाई व्यवस्था नहीं दिख रही है. सड़कों के किनारे कचरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:20 AM
रांची : दो दिन बाद दीपावली है. मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग घरों में रंगरोगन और सफाई कर रहे हैं. लेकिन, रांची नगर निगम लोगों के इस प्रयास में खलल डाल रहा है. दीपावली के मद्देनजर शहर में किसी तरह की खास सफाई व्यवस्था नहीं दिख रही है. सड़कों के किनारे कचरे का अंबार और बजबाती नालियां देखकर लग रहा है कि इस बार भी लोगों को गंदगी व कचरे के ढेर के बीच ही दीपावली मनानी पड़ेगी.
शहर का यह हाल तब है जब दीपावली के मद्देनजर मेयर आशा लकड़ा ने खुद एक हफ्ते तक शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था. उन्होंने छठ घाटों से लेकर गली-मोहल्लों तक की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर को दिया था. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण मेयर के सभी निर्देश धरातल पर उतरने से पहले ही हवा हो गये.
केवल मुख्य सड़कों पर ही दिख रही सफाई
राजधानी में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. हुक्मरानों को शहर साफ-सुथरा दिखे, इसलिए केवल मुख्य सड़कों से कचरे का उठाव किया जा रहा है.
जबकि, गलियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. रांची नगर निगम और एस्सेल इंफ्रा के सफाई कर्मचारी गलियों से कचरा उठाने नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं कई इलाकों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम बंद है.
हरमू हाउसिंग कॉलोनी, विद्यानगर, गंगानगर, वर्द्धमान कंपाउंड, मोरहाबादी, एदलहातू, चेशायर होम रोड, तिरिल बस्ती कोकर, सामलौंग, चुटिया, कृष्ष्णापुरी आदि इलाकों में तो हालात और भी बदतर हैं. यहां कचरे कारण नालियां जाम हो चुकी हैं और बजबजा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version