रांची में बनेगा कुरमी भवन 47 डिसमिल जमीन चिह्नित
सरदार वल्लभ भाई पटेल न्यास का गठन रांची : झारखंड कुरमी महासभा की बैठक रविवार को राष्ट्रीय संरक्षक रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में होटल गंगा आश्रम में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी, राष्ट्रीय कुर्मी महासभा के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर […]
सरदार वल्लभ भाई पटेल न्यास का गठन
रांची : झारखंड कुरमी महासभा की बैठक रविवार को राष्ट्रीय संरक्षक रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में होटल गंगा आश्रम में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी, राष्ट्रीय कुर्मी महासभा के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर गांधी व सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ लंबोदर महतो व रणधीर कुमार चौधरी शामिल हुए.
बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल न्यास का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से न्यास के अध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष कारीनाथ महतो एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार महतो का चयन किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुरमी समाज के लोगों के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास को लेकर राजधानी में कुर्मी भवन बनाया जायेगा.
रूद्र नारायण महतो ने की जमीन देने की घोषण : मौके पर बूटी के रहनेवाले रूद्र नारायण महतो ने बड़गाईं में ही 47 डिसमिल जमीन देने की घोषणा की. बैठक में उपस्थित लोगों ने इसका स्वागत किया.
मौके पर कुमेश्वर महतो, पारसनाथ महतो, उपेंद्र सिंह, डॉ धनंजय सिंह, रामलाल महतो, मोहन महतो, राजकुमार महतो, भागीरथ महतो, डॉ भुनेश्वर महतो, चंद्रकांत चौधरी, शांति महतो, अर्चना महतो, देवकी महतो, वकील महतो, राजकुमार महतो, रामेश्वर महतो, सूरज महतो सहित राज्य भर से आये समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की.