खलारी : माओवादियों ने नारे लिख कर पुलिस को दी चेतावनी
खलारी : भाकपा माओवादियों ने शनिवार की देर रात चूरी होयर बस्ती से अंबाटोंगरी जतराटांड़ तक निजी व सरकारी भवनों पर पुलिस के खिलाफ दीवार लेखन कर चेतावनी दी है़ उनकी संख्या लगभग 60 बतायी जाती है. सभी वर्दी में हथियार से लैस थे. होयर स्कूल, पुराने स्वास्थ्य केंद्र भवन, जतराटांड़, होयर बस्ती सहित कई […]
खलारी : भाकपा माओवादियों ने शनिवार की देर रात चूरी होयर बस्ती से अंबाटोंगरी जतराटांड़ तक निजी व सरकारी भवनों पर पुलिस के खिलाफ दीवार लेखन कर चेतावनी दी है़
उनकी संख्या लगभग 60 बतायी जाती है. सभी वर्दी में हथियार से लैस थे. होयर स्कूल, पुराने स्वास्थ्य केंद्र भवन, जतराटांड़, होयर बस्ती सहित कई घरों की दीवारों पर पुलिस के खिलाफ नारे लिखे गये हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने दीवार लेखन को मिटा दिया. इस संबंध में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा है कि दीवार लेखन माओवादियों ने ही किया है.
उस रास्ते से गुजरने के क्रम में यह लेखन किया गया है. मालूम हाे कि शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे नक्सलियों ने हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के चिरूडीह बड़कागांव कोल माइंस के समीप हाइवा डंपर व जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था. रविवार को अपराह्न ढाई बजे चंदवा में वाहन जलाये जाने की सूचना मिली है. अनुमान है कि माओवादियों का यही दस्ता बड़कागांव से खलारी होते हुए चंदवा पहुंचा होगा.