अनगड़ा : अवैध क्रशरों को ध्वस्त कराने की पहल

अनगड़ा : प्रखंड के जोन्हा क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित क्रशरों को ध्वस्त कराने की पहल वन विभाग ने शुरू कर दी है. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई में सहयोग करने की मांग की है.... रेंजर ने बताया कि जोन्हा क्षेत्र में कई क्रशर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 12:50 AM

अनगड़ा : प्रखंड के जोन्हा क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित क्रशरों को ध्वस्त कराने की पहल वन विभाग ने शुरू कर दी है. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई में सहयोग करने की मांग की है.

रेंजर ने बताया कि जोन्हा क्षेत्र में कई क्रशर मशीनें अवैध रूप से चलायी जा रही हैं. इसके लिए वन भूमि में अवैध खनन कर पत्थर लाया जाता है. हाल के दिनों में वन कर्मियों ने कई जगहों पर बड़े पैमाने पर तोड़े गये पत्थरों को जब्त किया है.

उन्होंने बताया कि क्रशर निर्धारित मानकों को पूर्ण किये व वैध कागजात के बिना ही चलाये जा रहे हैं. वन भूमि के समीप रैयती भूमि पर बगैर किसी अनुमति के क्रशर लगा लिया गया है. खनन व वन विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर क्रशरों को ध्वस्त करेगा व संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.