पिस्कानगड़ी : तुसमू फुटबॉल क्लब चैंपियन
नगड़ी. पांच दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट पेनाल्टी शूट आउट में सरना टोली नारो को 1-0 से हराया एसएस स्पोर्टिंग क्लब ने फुटबड़ल टूर्नामेंट का आयोजन किया था पिस्कानगड़ी : एसएस स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में साहेर पंचायत के डोमटोली गांव मैदान में आयोजित पांच दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को तुसमु […]
नगड़ी. पांच दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
पेनाल्टी शूट आउट में सरना टोली नारो को 1-0 से हराया
एसएस स्पोर्टिंग क्लब ने फुटबड़ल टूर्नामेंट का आयोजन किया था
पिस्कानगड़ी : एसएस स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में साहेर पंचायत के डोमटोली गांव मैदान में आयोजित पांच दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को तुसमु फुटबॉल क्लब व सरना टोली नारो के बीच खेला गया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर सकीं. पेनाल्टी शूट आउट में तुसमू फुटबॉल क्लब एक गोल से विजयी रही. मुख्य अतिथि एसएस स्पोर्टिंग क्लब की अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री सीमा शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व नकद देकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है. एसएस स्पोर्टिंग क्लब प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें उच्चस्तरीय फुटबॉल क्लब में प्रशिक्षण के लिए भेजेगा. इस टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की 50 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों को क्लब द्वारा जर्सी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम संचालन विष्णु उरांव व धन्यवाद ज्ञापन बजरंग महतो ने किया. मौके पर समाजसेवी अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, साहेर मुखिया संतोष तिर्की, नगड़ी मुखिया बिंदेश्वरी महली, पंसस मधुबाला देवी, बैजनाथ महली, विष्णु महतो, सोमा मुंडा, विजय मुंडा सहित ग्रामीण उपस्थित थे.