रांची : आदिवासियों को उनका हक दिलायेगी कांग्रेस : डॉ अजय

रांची : आदिवासी समुदाय को एकजुट करने एवं उन्हें कांग्रेस से जोड़ने को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बेलस तिर्की ने की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं. आज आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 12:53 AM
रांची : आदिवासी समुदाय को एकजुट करने एवं उन्हें कांग्रेस से जोड़ने को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बेलस तिर्की ने की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं.
आज आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हक, अधिकार, मान सम्मान एवं पहचान को स्थापित करने के लिए संघर्ष करेगी. श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों को समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है.
उन्होंने 15 नवंबर तक प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. बैठक में अग्रणी संगठन के प्रभारी रवींद्र सिंह, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, अालोक कुमार दुबे, डॉ प्रकाश चंद उरांव, जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, चंद्र देव शुक्ला, सतीश पॉल मुंजनी, किरण सांगा, डॉ बिरसा उरांव शंकर उरांव, बिरसू उरांव, बचन उरांव, सन्नीचरवा पाहन, सुनील तिर्की, बबलू उरांव, पांंडू उरांव, शंकर महली, रामेश्वर उरांव, बरतू मुंडा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version