रांची : सचिवालय के गलियारे में लगेंगी तस्वीरें
रांची : सचिवालय के गलियारे की दीवारों को गुलजार करने के लिए तस्वीर लगायी जायेंगी. जिस गलियारे में जिस विभाग का दफ्तर होगा, वहां उस विभाग से जुड़ी परियोजना और कार्यक्रमों की फ्रेम की गयी तस्वीरें लगायी जायेंगी. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इस बाबत निर्देश दिया है. इससे गलियारे से गुजरनेवालों को उस विभाग […]
रांची : सचिवालय के गलियारे की दीवारों को गुलजार करने के लिए तस्वीर लगायी जायेंगी. जिस गलियारे में जिस विभाग का दफ्तर होगा, वहां उस विभाग से जुड़ी परियोजना और कार्यक्रमों की फ्रेम की गयी तस्वीरें लगायी जायेंगी. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इस बाबत निर्देश दिया है. इससे गलियारे से गुजरनेवालों को उस विभाग के काम-काज और उपलब्धियां दिखेंगी. मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को इसकी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने विभागीय सचिवों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से समन्वय कर इसे अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया है.