14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आयुर्वेद दिवस पर दौड़े युवा स्वस्थ रहने का दिया संदेश

सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा दौड़ आयोजित रांची : राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर साेमवार को सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पहला कार्यक्रम रन फॉर आयुर्वेद का था, जिसमें काॅलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. दौड़ की शुरुआत मोरहाबादी मैदान से शुरू […]

सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा दौड़ आयोजित
रांची : राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर साेमवार को सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पहला कार्यक्रम रन फॉर आयुर्वेद का था, जिसमें काॅलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
दौड़ की शुरुआत मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई जो कचहरी चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम व शहीद चौक होते हुए फिरायालाल पर आकर समाप्त हुई. दौड़ में छात्र अंशु कुमार, कुमार गुप्त वैभव, लाल बाबू विजयी रहे. वहीं छात्राओं में प्रज्ञा कुमारी, सृष्टि कुमारी व मानसी श्रीवास्तव ने बाजी मारी.
फिरायालाल पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय, कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरिहर प्रसाद पांडेय व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना पाठक ने विचार रखे. दूसरे कार्यक्रम में आयुर्वेद कॉलेज में विधि-विधान से भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गयी. जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए.
मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र व डॉ सिद्धिनंदन मिश्र शामिल हुए. सभागार में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डाॅ हरिहर प्रसाद पांडेय ने आयुर्वेद के जनक व भगवान धन्वंतरि की महत्ता व आयुर्वेद दिवस को मनाये जाने पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ अमिताभ कुमार ने कहा कि आयुर्वेद ही देश की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है, जिसे केंद्र सरकार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मना कर उसकी उपयोगिता बता रही है. पूरे देश में आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में डॉ सिद्धिनंदन मिश्र को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें