रांची : कोल इंडिया के अधिकारी का मोबाइल चोरी करते पकड़ाया
रांची : कोल इंडिया के एक अधिकारी का मोबाइल चोरी करने का प्रयास करते एक लड़का पकड़ा गया. सोमवार को दिन के करीब 1.30 बजे अधिकारी अपर बाजार के महावीर चौक पर कुछ सामान खरीद रहे थे. उसी समय एक लड़का उनके पॉकेट से मोबाइल चोरी का प्रयास कर रहा था. शक होने पर जैसे […]
रांची : कोल इंडिया के एक अधिकारी का मोबाइल चोरी करने का प्रयास करते एक लड़का पकड़ा गया. सोमवार को दिन के करीब 1.30 बजे अधिकारी अपर बाजार के महावीर चौक पर कुछ सामान खरीद रहे थे.
उसी समय एक लड़का उनके पॉकेट से मोबाइल चोरी का प्रयास कर रहा था. शक होने पर जैसे ही उन्होंने युवक से पूछा, तो वह भागने लगा. इसके बाद उन्होंने दौड़ाकर पॉकेटमार को पकड़ लिया. कई लोगों ने उसे छोड़ देने के लिए कहा. इसके बावजूद वह रांची यूनिवर्सिटी के सामने खड़े पुलिस वालों के पास उसे लेकर गये. उन्होंने युवक को वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली के हवाले कर दिया.