रांची : चेंबर के पूर्व महासचिव पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

रांची : चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महासचिव आरडी सिंह, उनके पुत्र डॉ अभिषेक व अनुराग पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. हमले का आरोप पड़ोसी विजय कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, शक्ति सिंह, कपिल देव सिंह, राजकुमार सिंह व चार अन्य अज्ञात लोगों पर लगाया गया है. घटना शनिवार की है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 1:10 AM
रांची : चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महासचिव आरडी सिंह, उनके पुत्र डॉ अभिषेक व अनुराग पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. हमले का आरोप पड़ोसी विजय कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, शक्ति सिंह, कपिल देव सिंह, राजकुमार सिंह व चार अन्य अज्ञात लोगों पर लगाया गया है.
घटना शनिवार की है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में आरडी सिंह (रामधीन सिंह) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, विजय सिंह की पत्नी ने भी काउंटर केस किया है. रांची मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बुद्धराज, फेडरेशन ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल के अध्यक्ष व चेंबर के पूर्व महासचिव राजीव कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा की है़ आरडी सिंह पिस्का मोड़ के टंगराटोली के रहनेवाले है़ं
ज्यादा जमीन पर घर निर्माण किये जाने को लेकर हुआ विवाद : आरडी सिंह ने आवेदन में लिखा है कि उनके बगल वाले प्लाॅट में विजय कुमार सिंह द्वारा गृह निर्माण कराया जा रहा था. घर का निर्माण वास्तविक भूखंड से अधिक जमीन पर कराया जा रहा था. इस बात को लेकर हमलोगों की बैठक हुई थी.
इसमें सहमति बनी थी कि जमीन की सरकारी अमीन द्वारा मापी करायी जायेगी. लेकिन मेरी अनुपस्थिति में विजय सिंह द्वारा घर का निर्माण करा लिया गया. इस विषय में पूछताछ करने पर विजय कुमार सिंह ने अपशब्द का प्रयोग किया. आरडी सिंह का आरोप है कि शनिवार को 9:30 बजे जब वे घर में थे, उसी समय उक्त लोगों द्वारा मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने आने पर उनके पुत्र डॉ अभिषेक व अनुराग पर भी हमला किया गया. हमले के दौरान सोने की चेन (8200 रुपये कीमत) भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है.
आरडी सिंह ने कहा है कि विजय सिंह व उनके परिवार द्वारा हमेशा केस उठा लेने की धमकी दी जाती है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह का कहना है कि विजय सिंह, आरडी सिंह के पड़ोसी है़ं उनका एक-डेढ़ साल से विवाद चल रहा है. मामला एसडीओ कोर्ट में है़

Next Article

Exit mobile version