रांची़ : आयुष्मान भारत योजना के लाभुक प्रज्ञा केंद्रों से भी बना सकते हैं गोल्डेन कार्ड
रांची़ : आयुष्मान भारत योजना के लाभुक अपने परिवार का गोल्डेन कार्ड प्रज्ञा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससी) से भी बना सकते हैं. कार्ड बनाने के लिए अस्पतालों में हो रही भीड़ के कारण केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि बगैर कार्ड के […]
रांची़ : आयुष्मान भारत योजना के लाभुक अपने परिवार का गोल्डेन कार्ड प्रज्ञा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर या सीएससी) से भी बना सकते हैं.
कार्ड बनाने के लिए अस्पतालों में हो रही भीड़ के कारण केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि बगैर कार्ड के भी निर्धारित सरकारी पहचान पत्र व आधार नंबर देकर पांच लाख तक की इस नि:शुल्क चिकित्सा बीमा योजना का लाभ लिया जा सकता है. पर लाभुक अपना स्थायी कार्ड बना लेना चाहते हैं.
इसलिए सरकार प्रज्ञा केंद्रों के जरिये भी यह सुविधा लाभुकों को उपलब्ध करा रही है कि वह 30 रु का शुल्क देकर अपना गोल्डेन ई-कार्ड ए-4 पेपर पर प्रिंट करवा सकते हैं. इससे पहले आयुष्मान भारत को संचालित कर रहे राज्य मुख्यालय से संबंधित लाभुक के आवेदन को अनुमोदित किया जाता है. अनुमोदन मिल जाने के बाद प्रज्ञा केंद्र से गोल्डन कार्ड प्रिंट कराया जा सकता है.