रांची : देश, राज्य व समाज को बदलने की जिम्मेवारी युवाअों पर भी है
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश, राज्य व समाज को बदलने की जिम्मेदारी युवाअों की भी है. युवा अपने गांव की तस्वीर व तकदीर बदलें. इसमें शासन व सरकार उनका सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के तत्वावधान में आयोजित जिला व प्रखंड समन्वयकों की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश, राज्य व समाज को बदलने की जिम्मेदारी युवाअों की भी है. युवा अपने गांव की तस्वीर व तकदीर बदलें. इसमें शासन व सरकार उनका सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के तत्वावधान में आयोजित जिला व प्रखंड समन्वयकों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
श्री दास ने कहा कि सरकार आमलोगों के लाभ के लिए योजनाएं बनाती है, लेकिन प्रशासनिक जटिलता के कारण ग्रामीणों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पाती है. योजनाअों के सरलीकरण व आमलोगों तक योजना पहुंचाने के उद्देश्य से ही युवाअों को जिला समन्वयक व प्रखंड समन्वयक बनाया गया है. ऐसे में युवा अपनी जिम्मेदारी निभायें.
माटी का कर्ज चुकाना है
श्री दास ने कहा कि जिस माटी में हमने जन्म लिया है उस माटी के लिए हमें कुछ करना है. उस माटी का कर्ज चुकाना है. इसलिए आप सभी युवाओं से अनुरोध है कि अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभायें. सरकार की योजनाओं को गांव की धरातल पर उतारें, जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके. साथ ही इस दीवाली में संकल्प लें कि उस गरीब के घर को रोशन करना है, जहां आजादी के बाद से अंधेरा है.
बन गयी है आदिवासी विकास समिति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 32 हजार गांव में आदिवासी विकास समिति व ग्राम विकास समिति के गठन की प्रक्रिया अब मूर्त रूप ले चुकी है. 16 हजार गांव में आदिवासी विकास समिति और 11,382 गांव में ग्राम विकास समिति का गठन हो चुका है. जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक की जिम्मेदारी है कि वे गांव वालों के साथ बैठक कर गांव के लिए सर्वसम्मति से योजना बनाएं. अपनी योजना की जानकारी जिला के उप विकास आयुक्त को दें.
ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 29 से
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड व जिला समन्वयक गांव के किसानों को आधुनिक व बहुफसलीय खेती के लिए प्रेरित करें. उन्हें इसकी जानकारी दें कि सरकार 29 व 30 नवंबर को ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन करने जा रही है. जहां देश व विदेश से प्रगतिशील व उन्नत किसान आयेंगे. इसका लाभ किसान लें. जल्द सरकार किसानों को कृषि कार्य के लिए छह घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.
ग्रामीण बिजली बिल दें, इसके लिए उन्हें जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को सरकार 2018 दिसंबर तक पूरा कर लेगी. राज्य के तीन जिला के प्रत्येक घर को बिजली से आच्छादित कर दिया गया है. जिला और प्रखंड समन्वयक ग्रामीणों को बिजली उपभोग के बदले बिल का भुगतान के लिए जागरूक करें.
आयुष्मान भारत योजना के बारे में सबको बतायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करें. उनकी सोच में बदलाव लायें. यह योजना गरीबों की लिये संजीवनी बन कर आयी है. बैठक में पंचायती राज सचिव प्रवीण टोप्पो, निदेशक ग्रामीण विकास पंचायती राज फैज हक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.