नरवा/तुरामडीह : सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित यूसिल के तुरामडीह माइंस में काम के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंस जाने से टीवीसीएस कर्मी सुखलाल सरदार (22) की मौत हो गयी.
सुखलाल पोटका प्रखंड की पोड़ा तेंतला पंचायत के तेंतला गांव के टोला सेकरगोड़ा का रहनेवाला था. घटना मंगलवार अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है. सुखलाल सी शिफ्ट (नाइट ड्यूटी) में काम कर रहा था. साथ में काम कर रहे धुरेंद्र सरदार के अनुसार कार्यस्थल पर केवल दो कर्मी काम कर रहे थे.
घटना के तुरंत बाद कंपनी द्वारा सुंदरनगर पुलिस के सहयोग से सुखलाल सरदार के क्षत-विक्षत शव को उनके परिजनों के पहुंचने से पहले ही पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम ले जाया गया. घटना की खबर फैलते ही अन्य टीवीसीएस कर्मियों ने काम बंद कर दिया.
टीवीसीएस के एक अन्य कर्मी (जो ड्यूटी पर नहीं था) सुभाष सरदार ने घटना की सूचना लगभग साढ़े छह बजे मृतक के परिवार वालों को उनके गांव जाकर दी. मृतक सुखलाल सरदार के पिता दीर्जन सरदार और उनके सगे-संबंधी टीवीसीएस तुरामडीह कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में ताला लटका मिला. घटना की खबर पर झामुमो नेता भी पहंुचे. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग पर गेट जाम कर दिया.
अाज से जाम करेंगे गेट : ठेका मजदूरों के साथ वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सुबह से ही फैक्ट्री गेट जाम करने का निर्णय लिया गया.
संजीव सरदार एवं बहादुर किस्कू तथा अर्जुन सामद ने कहा कि हम सकारात्मक सोच के साथ वार्ता को तैयार थे. लेकिन प्रबंधन टाल-मटोल का रवैये ने मजदूरों व प्रतिनिधियों का धैर्य तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन गरीबी और बेरोजगारी का फायदा उठाना चाहती है. अगर प्रबंधन अड़ियल रवैया अपनाता है, तो आंदोलन होगा.