कांके: हथियागोंदा की टीम चैंपियन

यह प्रतियोगिता वृहत स्तर पर आयोजित की जायेगी : मंत्री कांके: रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कदमा जतरा मैदान में एमएफए हथियागोंदा बनाम सरई युवा एफसी मिसिरगोंदा के बीच खेला गया. पहले हाफ में हथिया गोंदा के मतलू कच्छप ने 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. जबकि निर्धारित अवधि तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 8:41 AM
यह प्रतियोगिता वृहत स्तर पर आयोजित की जायेगी : मंत्री
कांके: रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कदमा जतरा मैदान में एमएफए हथियागोंदा बनाम सरई युवा एफसी मिसिरगोंदा के बीच खेला गया. पहले हाफ में हथिया गोंदा के मतलू कच्छप ने 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी.
जबकि निर्धारित अवधि तक मिसिर गोंदा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. फलस्वरूप हथिया गोंदा 1-0 से विजेता बना. पुरस्कार वितरण मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, आजसू पार्टी के हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, रामजीत गंझू, संजय कुमार महतो, कांग्रेस नेता मदन कुमार महतो, महेश कुमार मनीश, कुर्मी नेता शीतल ओहदार, राजेंद्र महतो, ब्रह्मदेव महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, एम महतो, दिनेश महतो, नंदलाल महतो ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को 16 हजार नकद व कप तथा उप विजेता को आठ हजार नकद व कप प्रदान किया. मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार मतलू कच्छप को दिया गया.
मौके पर मंत्री ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता को वृहत स्तर पर आयोजित कराने की बात कही. क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. नागपुरी हास्य कलाकार मोजिबुल खान, संगीता देवी व धर्मी देवी ने लोगों का मनोरंजन किया.

Next Article

Exit mobile version