रांची : सूखा प्रभावित प्रखंडों को पांच-पांच करोड़ रुपये देने की मांग

रांची : झारखंड राज्य किसान सभा ने सूखा प्रभावित प्रखंडों को पांच-पांच करोड़ रुपये देने की मांग की है. सभा के महामंत्री सुरजीत सिन्हा व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा ने मंगलवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि मौसम की बेरुखी के कारण सिर्फ 6.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर ही धान लग पाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 8:44 AM
रांची : झारखंड राज्य किसान सभा ने सूखा प्रभावित प्रखंडों को पांच-पांच करोड़ रुपये देने की मांग की है. सभा के महामंत्री सुरजीत सिन्हा व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा ने मंगलवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि मौसम की बेरुखी के कारण सिर्फ 6.5 लाख हेक्टेयर जमीन पर ही धान लग पाया था. यह बोआई का करीब 35 फीसदी है. आखिरी समय में बारिश नहीं होने के कारण कहीं-कहीं धान का उत्पादन प्रभावित हुआ है.
कृषि विभाग द्वारा गलत बीजों के वितरण से धान का फसल ठीक नहीं हुआ है. खाद की कालाबाजारी से बिचौलिया और व्यापारी मालामाल हुए हैं. मनरेगा से बनाये गये डोभा और पोखरा में जल की कमी के कारण भी खेती पटवन से वंचित रह गया है. सरकार ने केवल 129 प्रखंडों को ही सूखा क्षेत्र घोषित करने की घोषणा की है, यह गलत है. पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए. किसानों को जल्द राहत देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version