फुटबॉल खेल कर लौट रहे थे, वाहन ने कुचला
तोरपा : थाना क्षेत्र के रिरूम गांव के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इनमें अमन तोपनो (17 वर्ष) व विजय कोनगाड़ी (17 वर्ष) शामिल हैं.
विजय तोरपा शांतिनगर तथा अमन तपकारा रोड पावर हाउस के समीप रहता था. जानकारी के अनुसार दोनों कोरला गांव में आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच खेलने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में रिरूम गांव के पास किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी उक्त दोनों को लेकर रेफरल अस्पताल आये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.