सिकिदिरी : दो दिन से लापता था प्रियांशु, गड्ढे में मिला शव
सिकिदिरी : पांचा पंचायत के पांचा गांव निवासी मनोज महतो उर्फ सीटू के पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. वह आनंदी स्थित आरोही इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था. प्रियांशु मंगलवार से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को लोगों […]
सिकिदिरी : पांचा पंचायत के पांचा गांव निवासी मनोज महतो उर्फ सीटू के पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. वह आनंदी स्थित आरोही इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था. प्रियांशु मंगलवार से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
बुधवार को लोगों ने शंका के आधार पर गांव में बने पानी टंकी के समीप खोदे गये गड्ढे में झांगर डाला, तो वहां उसका शव मिला. आशंका जतायी जा रही है कि प्रियांशु खेलने के क्रम में गड्ढे में गिर गया होगा और उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. प्रियांशु की मां बारीडीह स्कूल में पारा शिक्षिका है.