रांची : धुर्वा एसीबीआइ के समीप दो अक्तूबर को धुर्वा के डीटी 2723 निवासी कामेश्वर प्रसाद सिन्हा की हुई मौत के बाद उनके पुत्र अमित ने खुद ही कार खोज निकाली है. सूचना देने के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह आरोप अमित ने लगाया है.
उसने बताया कि पुलिस अब आरोपी पक्ष से कह रही है कि वे मामले में जमानत करवा ले. इधर, धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस जमानतीय है. दूसरी तरफ मामले में अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त कार तुपुदाना स्थित दीपक के गैरेज में बन रही थी.
सबूत मिटाने के उद्देश्य से गाड़ी की मरम्मत करायी जा रही थी. जांच करने पर अमित ने पाया कि गाड़ी में खून के निशान लगे हैं. इसलिए गाड़ी के कई हिस्से को बदल दिया गया. डेंट-पेंट का भी काम कर दिया गया है. अमित ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के लिए ऐसा किया गया है. इसलिए पुलिस मामले में कार्रवाई करे.